बुधवार, 16 सितंबर 2009

ओजोन दिवश पर विचार गोष्ठी का आयोजन


मयूर ग्रामीण विकाश संस्थान के तत्वथान मे ओजोन दिवश के उपलक्ष में संस्थान के कार्यालय में रेवंत सिंह सोढा की आद्यक्स्ता में आज बैठक आयोजित की गई उसमे सचिव नेता राम भाटी ने बताया की ओजोन परत से हमारे जीवन पर काफी असर होता है लेकिन वर्तमान में चल रही परिस्थितयो के कारण ओजोन को क्षति पहुच रही है ओधोगिक फ़केतरियो अनिश्चित कर्ण आग लगने पर जिस केमिकल से आग को काबू में लाया जाता है उन कैमिकलो रसायन गेसो सीफ़सी गेसो से ओजोन को बहुत नुकसान हो रहा है इसको कबो में करने के लिए हमें वातावरण में सीफ़सी गेसो के रिसाव को रोकना होगा

शनिवार, 29 अगस्त 2009

वर्ध महिलाओ की नेत्र जाँच करते चिकित्सक व सहयोगी


मयूर ग्रामीण विकाश संसथान दवारा आयोजित स्वास्थ्य जाँच सिविर में आँखों की जाँच करते चिकित्सक
जाँच उपरांत मरीज को दवाइया और उचित एनक संसथान द्वारा निशुल्क उप्लब्थ करवाए गये तो वर्ध मरीज अली मोहमद की खुसी का कोई ठिकाना नही था इनके साथ आए पुत्र ने बताया की इन्हे पिसले पॉँच सालो से नजर से दिखाना बंद हो चुका था और आज जो पॉँच सालो बाद दिखने लगा तो बहुत ही खुस हे और कह रहे हें की आल्हा थारो भलो करे जो मन्हा आज पंच बरसा पचे इए दुनिया ने देख्नेरो माको दियो खुदा थारी संस्था रो मान सामान दिन दुनो रात चोगुनो होवे वर्ध के ये सब्द सुन संसथान के प्रेम सिंह निर्मोही ने उन्ही की भाषा में कहा की बाबाजी यो तो आप रो बडापन हे

स्वास्थ्य जाँच सिविर में उमड़ा जन सेलाब




मयूर ग्रामीण विकाश संसथान दवारा आयोजित स्वास्थ्य जाँच सिविर में ग्रामीण अपने और परिवार के लोगो की स्वास्थ्य जाँच करवाने के लिए ट्रेक्टरों और मोटर वाहन दवारा बड़ी तादाद में पहुचे और सिविर का लाभ उठाया



मयूर ग्रामीण विकाश संसथान द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य जाँच सिविर में मरीजो के स्वास्थ्य की जाँच करते डोक्टर साब
मयूर ग्रामीण विकाश संसथान के सोजन्य से सवंत्रता दिवस के मोके पर ग्रामीण विद्यालयों में बच्चो को फलो और टाफी का वितरण प्रेम सिंह निर्मोही व् नेता राम , बाबु गोस्वामी द्वारा किया गया और विद्यालयों में पर्यावरण के विषय पर चित्रकला परतियोगिता का आयोजन कर बच्चो को पर्यावरण चित्रकला में पर्थम दित्य और तिर्तीय स्थान पर आने वाले बालक और बालिकाओ को पारितोषिक वितरण किए गये

मयूर ग्रामीण विकाश सस्थान बारमेर के तत्वथान मे ग्राम देरासर में सवास्थ्य जाँच सिविर का आयोजन हुआ जिसमे डोक्टर गोरथन सिंग दवारा करीब चार सो रोगियों की जाँच कर उनको मयूर ग्रामीण विकाश सस्थान बारमेर के द्वारा निशुल्क मेडिसन और आवश्यक रोग निरोथक ओसथिया वितरण किए गए इन दिनों ग्रामीण इलाकों में मोसमी बीमारियों के मरीजो की तादाद ज्यादा होती जा रही ह्ने

बुधवार, 12 अगस्त 2009

MRDS (Mayur Rural Development Society) is a Non-Government Organization (NGO) working in Barmer district of Desert Rajasthan. It was registered under the society act on 30 August 2008 with a vision to create exploitation free society on the principle of social justice and gender equity. It has been working Flood Effected Areas in Kawas, Malawa, Bhadkha, for the last 2006. MRDS has its span of work in the whole of Barmer district. The Head office of the organization is in Barmer town. If we take a look at the Organogram of organization, there is a Chief executive (currently Mr. Netaram Bhati) under the chief executive comes a Project Director.

हेल्थ कैंप १६ को देरासर में


मयूर ग्रामीण विकाश संसथान दवारा १६ अगस्त रविवार को पार्तः १० बजे ग्राम पंचायत देरासर में निःसुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया जाएगा
संसथान पर्वक्ता रेवंत सिंह ने बताया की स्वास्थ्य जाँच शिविर में अनुभवी चिकित्सको दवारा सम्पूर्ण जाँच की जायेगी इसमे स्त्री रोग जाँच व परामर्श व सामान्य जाँच व रक्त जाँच नेत्र जाँच और परामर्श तथा जगदीश पंचारिया सांस्क्रतिक दल दवरा गीत व नाटक तथा नर्त्य के माथ्यम से स्वास्थ्य संदेश दिया जाएगा

मंगलवार, 3 मार्च 2009

बचाव दल रवाना होते हुआ


बचाव के लिए दल बनाकर रवाना होते हुए मर्दस संसथान के सवय सेवक बोट और टुयब की नाव बनाकर दल के रूप में पीडितो की मदद को सबसे आगे

रेगिस्थान में नदी

क्वाश में नदी के रूप में बहता पानी और बचाव दल दवरा निकले जाते बजुर्ग और महिलायें,व बीमार लोग

रविवार, 1 मार्च 2009

कवाश की तबाही से रूबरू होते लोग

कवाश की तबाही के बाद बचाव में जुटे लोगो का होसला अफजाही कर जीटी कम्पनी के पिटर और उनके एक मित्र डेनियल ने भी बचाव के कार्य में नेता राम के साथ मिलकर नाव व टायर, ट्यूब की मदद से बहते हुए पानी में अपनी जान की परवाह न करके पानी में फसे लोगो कों निकलने का बीडा उठाया और कामयाब भी रहे व् पीड़ित लोगो के लिए भोजन व् चाय नास्ते का इंतजाम किया व मेडिकल भी उपलब्थ करवाया अपनी जान की परवाह ना करके बचाव अभियान कों पुरा किया और पीड़ित लोगो कों निकलने के बाद ही आराम किया

शनिवार, 28 फ़रवरी 2009

मयूर ग्रामीण विकाश संसथान

मयूर ग्रामीण विकाश संसथान बारमेर जिले के रेगिस्तानी भूभाग में दूरदराज में जहा पर न तो पिने के पानी के दरसन होते न ही किसी जिव जंतु के जहा पर गर्मी के मोसम में तापमान ५५डिग्री से भी ज्यादा हो जाता ही आम इन्सान का जीना भीं मुस्किल हो जाता हो व बारिश या तो कभी तिन - चार सालो के मोसम में नही होती और अगर हो जाती तो बाढ़ के रूप में त्रासदी हो जाती और ठण्ड के मोसम मे सर्दी भी माय्नाश पाँच से दश डिग्री तक का तापमान हो जाता हें के जेसे हालात में {मर्दस संसथान} यानि मयूर ग्रामीण विकाश संसथान यानि की {मर्दस} संसथान के द्वारा नि: स्वार्थ किए गये कार्यो बचाव अभियानों की कुछ झलकिया आप के लिए प्रस्तुत हें और उमीद करते हें की आप पहले की तरह हमारी मदद और सहयोग करते रहेंगे जिससे मर्दस संसथान यानि
मयूर ग्रामीण विकाश संसथान बारमेर हमेसा असहायों की मदद को अग्रसर रहे


घन्यवाद


नेता राम भाटी